चाईबासा।
केन्द्र व राज्य सरकार के तीन साल के पर जनता को मलाल जनता ने भाजपा को बहुमत देकर सत्तासीन कराया। उस दौरान भाजपा नेताओं ने जनता से कई वादे किए थे और भ्रष्टाचार रहित विकास की गंगा बहाने की बात कही थी। केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार को बने हुए तीन साल का समय बीत गया है और अब उनके पास दो वर्ष का समय शेष है इसके बाद उन्हें फिर जनता के दरबार में आना होगा। ऐसे में चुनाव के समय किए गए वादों को कितना पूरा किया गया और जनता के हित में क्या-क्या किया गया इसका जबाब जनता बखूबी देगी ।
कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने कहा कि मोदी सरकार ने जिन मूल वादों के सहारे सत्ता संभाली उन्हें पूरा करने में वह पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। 100 दिन में रामराज्य स्थापित करने का दंभ भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय भ्रष्टाचार और काले धन को समाप्त करने की बात कही थी, सरकार इसमें पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने विदेश से काला धन आने पर सभी के खातों में 15 लाख रुपये आने की बात कही थी, तीन साल बाद भी लोग उसकी आस लगा रहे हैं। सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए नोटबंदी लागू कर दी। मूलत: यह काम आरबीआइ का है और सरकार ने उसके कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप करते हुए यह कदम उठाया। नोटबंदी से सिर्फ और जनता को परेशानी हुई। पहले तो जनता ने घंटों लाइन में खड़े होकर नोट बदलवाए और उसके बाद नोटों की किल्लत के चलते लोगों का व्यापार तक प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में सैनिकों के साथ बर्बरता होने पर तंज कसे जाते थे और आज वहीं स्थिति होने पर मौन धारण किया जाता है। देश की सीमा की रक्षा करते हुए सैनिक शहीद हो रहे हैं फिर उनके परिजनों और आश्रितों को उचित मुआवजा और सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक के कार्यकाल में यह सरकार पूरी तरह फेल है।
Comments are closed.