
चाईबासा(नोआमुंडी)।
ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील ने आज ‘तंबाकू-विकास के लिए एक खतरा’ विषय पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया। इस अवसर पर डिवीजन के कर्मचारियों ने नोआमुंडी में एक रैली निकाली और लोगों को तंबाकू सेवन से जुड़े स्वास्थ्य खतरों से आगाह किया। रैली के माध्यम से तंबाकू के इस्तेमाल को कम करने के लिए प्रभावकारी नीतियों की वकालत भी गयी।

श्री पंकज सतीजा, जीएम, ओएमक्यू, टाटा स्टील ने श्री धीरेंद्र कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा स्टील नोआमुंडी हॉस्पीटल की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखायी। रैली में 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। रैली डीवीसी गेट से होते हुए नोआमुंडी बाजार में संपन्न हुई।
रैली के दौरान जनता के बीच तंबाकू सेवन के दुश्प्रभावों को दर्शाते हुए पर्चियां बांटी गयीं। जागरुकता के व्यापक प्रसार के लिए टाटा स्टील नोआमुंडी हॉस्पीटल में भी आने वाले मरीजों के बीच इस प्रकार की पर्चियां बांटी गयीं। इसके अलावा, डॉ. कुमार द्वारा विभिन्न लोकेशनों में शॉप फ्लोर के कर्मचारियों के लिए ‘तंबाकू निषेध’ पर जानकारी युक्त जागरुकता सत्रों का आयोजन किया गया।
डॉ. कुमार ने प्रतिभागियों से हॉस्पीटल समेत अन्य स्थानों को ’तंबाकू-मुक्त’ क्षेत्र बनाने का आग्रह किया। डॉ. अशोक कुमार मोहंती, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. एस रथ, डॉ. जे माझी और हॉस्पीटल की मैट्रन सुश्री स्वास्तिका दास ने मानव के शरीर में तंबाकू के दुश्परिणामों और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव की चर्चा की।
ज्ञात हो कि हर वर्ष 31 मई को पूरी दुनिया में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य विश्व में 24 घंटे हर प्रकार के तंबाकू सेवन से दूर रहने को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का विषय उन उपायों पर केंद्रित है, जिन्हें वैश्विक तंबाकू संकट के संदर्भ में स्वास्थ्य और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार और जनता को करने चाहिए।
Comments are closed.