*शहर के तीन स्थानों में होगी योग शिविर*
चाईबासा।
मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी आर विनय मनीष लकड़ा की अध्क्षयता में हुई।जिसमें भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी राजेन्द्र सालुजा ,कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री खलको समेत पंतजलि के सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर 21 जून को अंतर्राष्टीय योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्णय लिए गए। पूरी टीम पोड़ाहाट स्टेडियम का निरीक्षण भी किये।
* 21 जून के अंतरराष्टीय योग दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोगों को भीआमंत्रित की जा ही है।प्रशासनिक पदाधिकारी समेत पुलिस प्रशासन को भी आमंत्रित की गई है *
✍✍✍✍✍✍
ये भी जाने
************
??????????
*******
*पहला योग का कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे से 6:15*
*60 बटालियन*
*********
*दूसरा पोड़ाहाट स्टेडियम सुबह 6:30 से 8:00 बजे अनुमंडल का कार्यकर्म*
***********
*तीसरा रेलवे डिवीज़न 8:00 से 8:45 सुबह*
Comments are closed.