चरण पादुका दर्शन पर्व के अंतिम दिन कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से मोहा मन..

129

कौशिक घोष चौधरी

गोवा ।

चरण पादुका दर्शन पर्व के अंतिम दिन कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से मोहा मन…..

श्री साईं बाबा संसथान विश्वस्त व्यवस्था एवं साईं सेवा ट्रस्ट गोवा के तत्वाधान में गोवा स्थित बोम्बोलिम स्टेडियम में दो दिवसीय साईं बाबा चरण पादुका दर्शन पर्व का समापन धूम धाम से किया गया ।
आज के साईं कला दर्शन कार्यक्रम में काकड़ आरती , अभिषेक पूजा , गोमंत साईं , साईं स्वरानंद , साईं प्रसाद , माध्यान आरती , साईं भजन , साईं चरित्र कथानक , सत्कार सोहला , धुप आरती , साईं नाद , साईं भजन संध्या जैसे विभिन्न कार्यक्रम हुए ।
-: सत्कार सोहला :-
सत्कार सोहला कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर परिरकर , महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर , श्री साईं बाबा संसथान विश्वस्त व्यवस्था के अध्यक्ष डॉ०सुरेश काशीनाथ हावरे , उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर कदम पाटिल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रूबल अगरवाल , उप जिल्हाधिकारी श्री मनोज घोडेपाटिल , मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री मोहन यादव को साईं सेवा ट्रस्ट गोवा
की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
-: धुप आरती :-
बाबा के धुप आरती में गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के साथ साथ 5000 भक्तों ने शामिल हुए ।
-: साईं नाद कार्यक्रम :-
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण साईं नाद कार्यक्रम था जिसमे 50 से अधिक वाद्ययंत्रो कलाकारों से एक साथ 1.30 मिनट की प्रस्तुति दी ।कलाकारों ने ने अपने-अपने वाद्य यंत्रों पर क्लासिकल धुनों को बजाकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ।
-: भजन संध्या :-
भजन संध्या कार्यक्रम में सक्सेना बंधू के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये गए उनके भजनों ने भक्त रात तक झूमते रहे ।आज अंतिम दिन करीब 25000 भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया I कायक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल खवनटे , प्रदीप पालयेकर , विवेक परशेकर एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More