चतरा।
सिमरिया थाना क्षेत्र के हुरनाली जंगल में एनएच-100 पर मारुती सुजीकी वाहन एक पेड़ से टकरा गई। इससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लाईन गली चतरा निवासी मो. कौनैन उर्फ जगन की मौत मौके पर हो गई। आजाद नगर चतरा निवासी मो. हेलाल की मौत रांची जाने के क्रम में रामगढ़ में हो गई। जबकि सिमरिया-चतरा के वन विभाग केंदु पत्ता कॉरपोरेशन विभाग के रेंजर मोहन लाल सेठ व हंटरगंज के वन विभाग केंदु पत्ता कॉरपोरेशन विभाग के रेंजर वृजनंदन राम की मौत इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गई। चारों किसी काम को लेकर हजारीबाग जा रहे थे।
Comments are closed.