संवाददाता.जमशेदपुर,05 मई
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र दुमुहानी के बाबा तिलका माझी टोला के रहने वाले लोग आज एसएसपी कार्यलय मे प्रर्दशन किया और टाटा स्टील के प्रबध निदेशक के खिलाफ एक शिकायत पत्र एसएसपी को सौपा,,जिसमे मांग की गई है कि टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन के पर आदिवासी उत्पीङन के तहत प्राथमिक दर्ज करने की मांग की गई है ।ज्ञापने के माध्यम से कहा गया है कि टाटा स्टील के गुण्डा पार्टी के लोग सोनारी के दुमुहानी के बाबा तिलका माझी टोला के ग्रामसभा पहुँचे और वहाँ पहुंचते ही वहां मौजुद लोगो से मारपीटकरने लगे । उनलोगो से कहा गया कि टाटा स्टील के द्वारा यहां पर होटल बनाने की योजना है समय रहते इस बस्ती को खाली कर दे नही तो सभी लोगो के साथ मारपीट कर भाग दिया जाएगा.इस दौरान टाटा स्टील के गुण्डा पार्टी के द्वारा यहां की महिलाओ के साथ मारपीट भी गई.
वही जिला पुलिस ने ग्रामसभा के प्रर्दशन के देखते हुए एसएसपी कार्यलय में भारी संख्या मे पुलिस बल बुलाया गया था .ताकि विपरीत परिस्थीती मे इन ग्रामीणो ने निपटाया जा सके।
Comments are closed.