गोड्डा:- मेहरमा गोड्डा हल्की बूंदाबुदी से बलबड्डा पथरगामा महगामा शाम मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से उबल रहे थे ग्रामीण व शहर में राहत की सांस ली। मौसम का बदला मिजाज है।
गर्मी से तप रहा था। सुबह से लेकर देर शाम तक
मौसम का बदला मिजाज तेज हवा के साथ हो रही है बूंदाबांदी छाया अंधेरा
आज मौसम के बदले मिजाज ने खासकर बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज सुहाना हो गया।
मौसम का बदला मिजाज बदलते ही ग्रामीण व शहरों में युवाओ पूरा खुशी का ठिकाना नहीं बच्चे अलग अलग जगहें पर मस्ती कर रहे है! मौसम का मिजाज बदला है। कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश मौसम हुआ खुश मिजाज गोड्डा, शनिवार को अचानक से हुआ मौसम में परिवर्तन ,देखते ही देखते पूरे आसमान काले बादल से घिर गया,व तेज हवा के साथ जोर दार बारिश हुआ,
Comments are closed.