गुमला ।
सदर थाना क्षेत्र के असनी तेतर टोली गांव में डायन बिसाही को लेकर पिता पुत्र को बंधक बनाकर हत्या की कोशिस को असफल करने पंहुचे पुलिस पार्टी पर हरवे हथियार से लैश सैकड़ो ग्रामीणों ने हमला कर दिया।जिसमें एक asi समेत 4 पुलिस जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए है।सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।ग्रामोनो ने dsp के वाहन को भी छतिग्रस्त कर दी है।पिता पुत्र को भी पुलिस सुरछित निकल ली है।घटना के गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है।
Comments are closed.