गिरिडीह- धनबाद-गया रेलखंड के चौधरीबांध व चेगरो हाॅल्ट के बीच माओवादीयो के द्वारा झारखण्ड बिहार के13 जिले मे बुलाये गये बंद के दौरान सोमवार की रात अप-डाउन दोनों लाइनों को रेलवे ट्रैक को माओवादियों ने उडा दिया था।इस घटना को लेकर रेलवें विभाग धनबाद डिविजनल के वरीय अनुभाग अभियंता पारसनाथ के द्वारा रामनरेश सिंह ने बगोदर थाना में अज्ञात माओवादियो के विरोध मे लिखित आवेदन दिया၊आवेदन के आलोक में बगोदर पुलिस ने कांड संख्या 181/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।उक्त जानकारी बगोदर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने दी
Comments are closed.