गया-

पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद जिस्म का अवैध कारोबार करने वाले अवैध रूप से ठिकाना बदल-बदल कर जिस्मफरोशी का धंधा करते हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला बिहार के गया जिले में सामने आया है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है। सभी लड़कियां आपत्तिजनक हालत में कमरे से गिरफ्तार की गई तो दो ऐसे छात्र पुलिस के गिरफ्त में आए हैं जो इस बार मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद दोनों छात्र अपनी परीक्षा और जीवन का वास्ता देते हुए कान पकड़ने लगे। सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया।