गया-बैंक के कैशवैन से 25 लाख की लूट.पकड़े गए लुटेरे

106
AD POST

गया।

एक बार फिर अपऱाधियो ने बैंक के रुपाया ले जारे  कैशवैन को लुट ली। इस दौरान अपऱाधियो के द्वारा बैक कर्मी को गोली मार दी। जिसे गंभीर  अवस्था मे एन एम सी एच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। हालाकि पुलिस तत्वरित कार्रवाई करते हुए लूूट के रुपये के साथ सभी अपराधियो को पकड़ने मे सफलता पा ली है। और साथ उनलोगो के पास से लूट के दौरान उपयोग किय गए हथियार भी बरामद किया गया है। 

घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि घटना बोधगया-मोहनपुर रोड पर घटी है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने कैशवैन को निशाना बनाया और ड्राइवर को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  उन्होने कहा कि

निजी एंबेसडर कार से राशि लेकर बैंक कर्मी पंजाब नेशनल बैंक इटावा शाखा जा रहा था। रास्ते में कुछ अपराधियों ने जो सड़क किनारे पहले से ही खड़े थे उन्होंने कार को रोककर उसमें सवार बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया और पैसे लेकर भाग गए। पुलिस की टीम ने पैसे के साथ अपराधियों को धर दबोचा है और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है।गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है

AD POST

कल बाढ़ में कैशवैन से लूट लिए थे 60 लाख रुपये

बाढ़  के बेलछी थानाक्षेत्र के बाघा टीला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से ही बैंक के कैश वैन से सोमवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने 60 लाख रूपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने गार्ड सहित दो बैंक कर्मियों को गोली मार दी और फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक हथियार बंद अपराधियों ने बैंक के कैश वैन से रूपये लूटने की कोशिश की और इसका विरोध करने पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और  कैश वैन से 60 लाख रुपये लूटकर भाग खड़े हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More