वजीरगंज (गया )हिन्दुओ का पवित्र पर्व चैती छठ सोमवार कॊ छठ व्रतीयों के पारण के साथ सम्पन्न हो गया ।तीन दिनों तक चलने वाला यह पर्व प्रकृति के द्वारा उत्पन्न सभी फसलों कॊ सर्व प्रथम भगवान भास्कर कॊ अर्पण की जाती है ।गया जिले के सभी शहरी तथा देहाती क्षेत्रों में यह पर्व धूमधाम से मनाई गई ।वजीरगंज प्रखण्ड से सटे पडोसी प्रखंड मोहडा के जोता गाँव में भी चैती छठ धूमधाम से सोमवार कॊ सम्पन्न हुई ।जोता गाँव के छठ घाट पर सैकडों की संख्या में महिला ,पुरुष बच्चे, बुजुर्ग अभी भक्तिमय दिखे ।युवतियों एवं महिलायों ने छठ गीत गाते हुए छठ घाट पहुँची ।इसके अलावे छठी मईया के गीतों की धुन से बैण्ड पार्टी भी वाले भी सराबोर दिखे ।इस मौके पर जोता गाँव के छठ घाट पर वजीरगंज सहारा इन्डिया परिवार के सीनियर कोर्डिनेटर सह एस बी आई के सी एस पी इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार डब्लू की पुत्री परी का मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया ।इस मुंडन संस्कार समारोह में सहारा इंडिया परिवार के मानपुर शाखा के सीनियर कोर्डिनेटर मुन्ना प्रसाद एवं न्यू बैंकॉक एचीभर अनुज सिंह भी शिरकत की ।सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा छठ व्रत के अवसर पर परी के मुंडन संस्कार में सम्मिलित होकर लम्बी उम्र एवं जीवन में सुख ,समृद्ध व शांति की कामना की गई ।
Comments are closed.