
कोडरमा।

राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर प्रदेश के मुख्य मंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका । इससे पूर्व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक से एक रैली निकाली और सरकार तथा मुख्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । रैली झंडा चौक पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कृष्ण बरहमपुरिया ने जबकि संचालन घनश्याम तुरी ने की । राजद जिला अध्यक्ष ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद के बारे में बेबुनियाद टिप्पणी और बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित करने के खिलाफ आज यह कार्यक्रम किया गया है । मुख्यमंत्री के इस तरह के बयानबाजी से राजद कार्यकर्ता क्षुब्द हैं तथा उन्हे अपने द्वारा कही बातो को वापस लेने.की मांग करते है। रैली सह पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया,विरेन्द्र मेहता,गुलाम जिलानी,संतोष यादव,कैलाश यादव,गनौरी रजक,संजय शर्मा, रामबालक चौधरी,उमाशंकर यादव, बसंत सिंह,राजू यादव,राजकुमार यादव,सुदर्शन यादव के अलावे कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.