कोलकाता। श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने सात मार्च को दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रिंसिपल मुख्य संचालन प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले वह दक्षिण पूर्वी रेलवे में प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर थी। वह दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन्स मैनेजर बनने वाली पहली महिला है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र रही श्रीमती सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुई। उत्तरी रेलवे, एसई रेलवे और पूर्वी रेलवे में काम किया। उन्होंने चार साल तक भारत के उच्चायोग, ढाका, बांग्लादेश में रेलवे सलाहकार के रूप में काम किया। कोलकाता से ढाका के मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान हुआ।
Comments are closed.