कोडरमा ।
चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह रोड के समीप रांची पटना रोड पर सुबह 9 बजे हाइवा एवं मोटरसाइकिल की टक्कर मोटरसाकिल सवार महिला व पुरुष घायल दोनों घायल हो गए। घायलो को ईलाज के लिए तिलैया पार्वती क्लिनिक भेजा गया।जानकारी के अनुसार उक्त घायल तिलैया से लारोलठिया जा रहे थे।
