कोडरमा-सतगावां टीम का गठन

43
AD POST

कोडरमा।आनंद ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल कैंपस सतगावां में विद्यालय निदेशक अजय कुमार की अध्यक्षता में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा इकाई की बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी सञ्चालन नीलकंठ बर्णवाल ने किया।कार्यक्रम में एसोसिएशन के तदर्थ जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार ,सचिव तौफीक हुसैन,कोषाध्यक्ष मकसूद आलम ,
चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष नितेस कु सिंह  जयनगर प्रखंड अध्यक्ष डॉ बी एन पी बर्णवाल कोडरमा सदर से देवेन्द्र कुमार,पंकज सिंह और झुमरी तिलैया से मनोज कुमार साह को सतगावां में जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने सम्बोधन में एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने और पुरे निजी विद्यालय को एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया गया।
सतगावां प्रखंड इकाई का विस्तार किया गया जिसमे सर्वसम्मति स आनंद ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल बसोडीह के निदेशक अजय कुमार को प्रखंड अध्यक्ष सचिव कृष्णनंदन प्रसाद संत सरस्वती स्कूल के  उपाध्यक्ष अजय कुमार स्वामीविवेकानंद स्कूल के और पंकज कुमार आदर्श पब्लिक स्कूल के उप सचिव अभय सिंह झारखण्ड पब्लिक स्कूल के कोषाध्यक्ष भुनेश्वर कुमार  सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के  उप-कोषाध्यक्ष बरुण कुमार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल )के निदेशक को बनाया गया ।सभी नवनियुक्त प्रखंड पदाधिकारियो को जिले के एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सपथ लिया और एसोसिएशन को पूरी निष्ठा और लगन के साथ आगे बढ़ाने की बात कही।
इस मौके पर शशिकांत कुमार शारदा किड्स पब्लिक स्कूल नसरगंज के सतीश कुमार बी एस पी एन पी एस के हाफिज अब्दुल्ला  सहित सतगावां में संचालित 20 से 25 निजी विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More