कोडरमा-राजद जात की नही जमात की पार्टी -अन्नपूर्णा

51
AD POST

hTNy1SNVEPNXreNa3Ryf024R

कुंतलेश पांडेय

 राजद का स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन
कोडरमा।

राष्ट्रीय जनता दल का 20 वॉ स्थापना दिवस  स्थानीय शिव वाटिका में धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी  ने झंडो तोलण एवं दिप प्रज्वलन कर किया ।इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीरेंद्र मेहता ,जिला अध्यक्ष अनवारुल हक़ ,राज कुमार यादव,कवलजीत सलूजा ,श्यामसुन्दर सिंघानिया ,कृष्ण बरहुपुरिया ,संजय शर्मा ,कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष काँटी देवी एवं डोमचांच जीप सदस्य सन्ति प्रिय ,मुख्य रूप से मौजूद थे  ।स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला अध्यक्ष अनवारुल हक़ ने कहा  बिधान सभा सहित पूरे राज्य की स्थिति बाद से बदतर हो गयी है ।इसे ठीक करने के लिए ही फिर से राजद को लाना होगा इसदौरन की कार्यकर्तावो ने भी अपनी भाषणों से आम कार्यकर्ताओ  को जोस् दुगुना किया ।

मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राजद जात की नही जमात की पार्टी है साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है गरीब व निचले तबके के लोगों के इनका कोई मतलब नही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजद को राज्य स्तर पर मजबूत करने की बात कही साथ ही ईद पर्व के बाद प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय के समीप जनता की समस्याओं को लेकर जोरदर जन आंदोलन की बात कही ।

AD POST

इस मौके पर नगर पर्षद कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव,संजय दस घनशयाम तुरी ,बसन्त सिंह, आशा देवी ,उमा देवी ,बिनय कुमार बेलू सत्यनाराण यादव,मनोज राजाक ,प्रीतम सिंह,गुलाम जिलानी ,संकर यादव ,बीरेंद्र यादव,रामचंद्र यादव,अशोक कुमार गुप्ता  अशोक वर्मा ,कैलाश यादव  सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

इस दौरान कुछ नए कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए।

झुमरी तिलैया से -पुरषोत्तम कुमार ,बी सिंह,किशोर कुमार ,इंद्रजीत कुमार ,आकाश कुमार ,रोहित कुमार ,राजू कुमार

बेको बार से  -सहित राम

जयनगर से -रामु यादव पंसस जय नगर

अनिल सिंह ,भुनेश्वर यादव,महेंद्र यादव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More