
कोडरमा।
गुरुवार को एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने शहर में दस्तक दी जिसमे हजारीबाग व कोडरमा के आयकर अधिकारी शामिल थे । दिन के करीब बारह बजे आयकर विभाग की दोनों टीमों ने एक साथ शहर के माईका गली स्थित केडिया हार्डवेयर व रांची-पटना रोड (बाईपास) स्थित उनके गोदाम में छापेमारी की । जंहा प्रतिष्ठान के संचालक रवि केडिया से पूछताछ व कागजातों की जांच में कर चोरी का मामला सामने आया है । आयकर की टीम ने देर शाम तक प्रतिष्ठान व गोदाम में खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की साथ ही स्टॉक पंजी को भी बारीकी से चेक किया । इसके बाद टीम ने कई दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई । इस दौरान आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त टीके दत्ता, संयुक्त आयुक्त आयकर पीके मंडल,निरीक्षक धरंजय शर्मा,कुंदन कुमार व आयकर अधिकारी विजय कुमार,तरुण कुमार रॉय,प्रभाकर प्रसाद,विनोद कुमार पाठक शामिल थे ।
Comments are closed.