
कुंतलेश पाण्डेय
हजारीबाग:अब महिलाये भी रिस्वत लेने में पीछे नही। हजारीबाग ज़िले के उग्रवाद प्रभावीत प्रखंड केरेडारी में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 5 हज़ार रु रिस्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुई ।एसीबी ने हज़ारीबाग़ में यह पहली महिला मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बेलतु पंचायत की मुखिया श्रीमती जितनी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घूस लेते हुए ACB की टीम ने किया गिरफ्तार।
Comments are closed.