कोडरमा-मरकच्चो प्रखंड में राजद का जनसंपर्क अभियान

78

कुंतलेश पाण्डेय

कोडरमा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न गांव जैसे जामु, नादकरी, तिलैयामारन, मेहतरिया अहरी,महुँआटाँड,भौजपुर,कोसडीहरा,महुवा टाँड,चक,बाराडीह,सिमरीया,बौनधौ अडवार,बरोटाँड,लरयाही एवं बेला आदि का दौरा किया गया है ।

जनसंपर्क अभियान  मे मुख्य रुप से ग्रामीणों द्वारा पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष अपनी – अपनी समस्याओं को रखा।  जिसमें मुख्य रुप से राशन कार्ड, इंदिरा आवास, बिजली की समस्या, पानी की समस्या एवं यातायात का मुख्य साधन सड़क की जर्जर स्थिति पर भी ग्रामीणों ने  सवाल उठाए।

लोगो ने कहा कि  आज से लगभग 3 वर्ष पहले पूर्व मंत्री द्वारा विकास कार्यों की गाड़ी जहां रुकी थी ,आज उससे भी विकास कार्य दो कदम पीछे हैं। क्योंकि नए सड़क बनाने की तो दूर की बात है पुराने सड़क की मरम्मती भी  भाजपा सरकार में संभव नहीं दिख रही है ।आज भाजपा की सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त है, लेकिन एक भी ऐसा काम नहीं है जो जमीन पर दिख रहा हो , इससे साफ जाहिर होता है यह सरकार सिर्फ घोषणा एवं जुमलेबाजी की सरकार है। भाजपा सरकार जीरो कट बिजली देने की बात करने वाली  आज बिजली की क्या स्थिति है  यह बात आप लोगों से छुपी हुई नहीं है ।
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा राशन कार्ड एवं इंदिरा आवास की गड़बड़ी में उच्चाधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही।

दौरा में मुख्य रुप से जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश यादव, खलील अंसारी ,सरफुद्दीन अंसारी ,मंजूर आलम, विजय सिंह ,ब्रह्मदेव शर्मा, सोहेल अंसारी ,रिंकू कुमार, सिंह ,विजय दास ,आनेसर सिंह ,प्रयाग यादव, वासुदेव यादव, मुरारी राम, एयाज अहमद आदि दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More