
कोडरमा।डोमचाच प्रखंड मुख्यालय परिसर मे भाजपा बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।जिसमे सभी विभाग से जुड़े पदाधिकारीयों ने प्रखंड मे चल रही योजनाओं के बारे मे बीस सूत्री सदस्यों को बताया मुकुंद श्रीवास्तव योजना पदाधिकारी ने प्रखंड मे चल रहे योजना डोभा निर्माण तलाब निर्माण के बारे मे बताया ।जिस पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुवे कहा की जनता निर्माण कार्य को लेकर काफी निराश है ।वह निर्माण कार्य को लेकर आये दिन शिकायत करते रहते है शौचालय निर्माण पर कहा की गुणवत्ता नाम की चीज नही दिख रही कही भी निर्माण कार्य मे इस दिशा मे जल्द सुधार की बात कही स्वास्थ्य विभाग से पहुँचे डॉक्टर अरुण कुमार से रेफरल हॉस्पीटल मे उपलब्ध दवाईयों व व्यवस्था के बारे मे जायजा लिया शिक्षा विभाग के बी ओ चंडी चरण राय ने बच्चो के शिक्षा स्तर के पहलुओं पर चर्चा की वही बाल विकास प्रयोजना पदाधिकारी के तरफ से प्रतिनिधत्व कर रही पूनम कुमारी ने पोषण सखी चयन प्रकिया के नियम बारे मे सबों को बताया साथ ही वसंत मेहता बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा खाद सुरक्षा के तहत सभी डीलरों को अपने दुकान के आगे जनता शिकायत हेतु सम्बन्धीत विभाग अपना फोन नंबर का बोर्ड लगाये तकि लोग इस से जुड़े समस्याओं पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके किसानों को जल्द से जल्द बीज मुहैया करवाने की माँग व जो पदाधिकारी बैठक मे ना पहुँचे उनकी शिकायत उच्च पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही सरिता देवी बीस सूत्री सदस्या ने कहा की हमेशा हमारे बीच योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर बैठक होती है पर कुछ ठोस पहल नही हो रहा मौके पर एम ओ सुरेन्द्र कुमार निशिकांत दीक्छित सुरेश तूरी सुरेश विश्वकर्मा मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद थे
Comments are closed.