कोडरमा-नये पदाधिकारियो ने को सम्मानित किया गया

66
AD POST

कोडरमा।झुमरीतिलैया के रोटरी भवन में बुधवार की रात्री को नये प्रभारियों का प्रभार ग्रहण सह पदस्थापना सामारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि कोडरमा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा थे।कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंचासिन प्रभारीयों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण रामरतन महर्षि के द्वारा दिया गया। कोडरमा रोटरी के तत्कालीन भुतपुर्व अध्यक्ष ने किए गए पिछले वर्ष के कार्यकलापों को बखूबी से बताया गया।
कार्यक्रम में रोटरी के द्वारा चुने गये नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुमार पुजारा को परम्परागत रुप से पूर्व अध्यक्ष रामरतन महर्षि के द्वारा रोटरी अध्यक्ष कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का प्रभार दिया गया एवं सचिव पद के लिए रोटेरियन अमित कुमार को पूर्व सचिव कमल दारुका के द्वारा सचिव पद का पिन लगाकर प्रभार दिया गया।नये अध्यक्ष को सहायक जिला पाल रोटेरीयन शैलेश लाल ने शपथ दिलवाया।वहीं कोडरमा इनरव्हील के भी नये अध्यक्ष एवं सचिव ने प्रभार ग्रहण किया।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रितु सेठ को पूर्व अध्यक्ष रंजीता सेठ ने इनरव्हील अध्यक्ष पिन लगाकर प्रभार दिया एवं सचिव पद के लिए ज्योति झा को प्रभार मिला।कुमारा पुजारा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि मै अध्यक्ष पद की गरीमा को बरकरार रखते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाउंगा।वहीं कार्यक्रम के दौराण रोटेरियन शिम्पी गुप्ता ने मुख्य अतिथि कोडरमा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा का परिचय देते हुए उपस्थित लोगों को उनके बारे मे बताया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी कोडरमा 3250 अपने जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देते आ रही है।रोटरी के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र हो या स्वालम्बी बनने हेतु महिलाओं एवं लडकियों को शिक्षित करने का,प्रत्येक क्षेत्र में इनका बहुमूल्य योगदान रहता है।उन्होंने कहा कि संवेदना से हम सेवा भाव उत्पन्न कर पाते हैं।रॉटरी लोगों की संवेदना को समझकर कोडरमा के लिए कार्य कर रही है।मैं जिला प्रशासन की ओर से इन्हें समाजिक कार्य के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा देता हूं।कार्यक्रम के दौरान पिछले रोटरी वित्तीय वर्ष के कार्यक्रम को पूर्ण करने एवं सफल करने के लिए जिन रोटेरीयन ने अपना योगदान दिया उन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मेंं सभी रोटरी सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More