
सभी वार्ड में बनेगे 7-7 लाख के रोड

कोडरमा।झुमरी तिलैया नगर पर्षद बोर्ड की बैठक 15जुलाई को हुई। बैठक में लगभग दो करोड रुपए के योजनाओं को स्वीकृति मिली। इसमें सभी 28 वार्डों में 7-7 लाख रुपए से रोड बनाने को हरी झंडी मिली। इसके अलावा सीएफएल खरीदने पर भी सहमति बनी। बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, शशि रंजन, उपाध्यक्ष संतोष यादव, वार्ड पार्षद दिलीप वर्मा, अरुण चंद्रवंशी, अनुराग सिंह, नीरज कर्ण, विशाल सिंह, बसंत सिंह, पिंकी जैन, रीता देवी, नीलम पासवान, घनश्याम तुरी, सविता लोहानी, आशीष भदानी, मोबीना परवीण, किरण देवी, बालगोविंद मोदी, बड़ाबाबू रतन वर्मा, मो. शमीम आलम, असगरी खातुन समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।
Comments are closed.