
कोडरमा । बचपन स्कूल के प्रांगन में फादर्स डे बहुत धुमधाम से मनाया गया, जिस्की शुरूवात दीप प्रज्वलित कर माननीय उपायुक्त महोदय की पत्नी स्टेफी टेरेसा मुर्म, बी. डी. ओ. श्री प्रभाष कुमार दत्ता, ए. डी. एम. धनबाद मिसेज किरण बाला, ग्रीजली बी. एड. कालेज प्राचार्या संजीता कुमारी, बचपन स्कूल के डायरेक्टर श्री अरूण मिश्रा, बचपन स्कूल प्रचार्या श्रीमती अल्पना तिवारी द्वारा की गयी। पिता के महत्व को बताते हुए बचपन स्कूल की प्रचार्या श्रीमती अल्पना तिवारी ने कहा की पिता एक वट वृृक्ष है, जिसकी शीतल छाँव में संपूर्ण परिवार सुख से रहता है।कार्यक्रम का मंच संचालन सुरभि एवं शिवानी के द्वारा किया गया। बचपन विद्यालय के सभी बच्चो ने अपने-अपने पिता के लिए गीत, नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी पिताओ के लिए विद्यालय के प्रागण में कई गेम्स आयोजित किए गए जिसमें म्यूजिकल चेयर, रिडल रेस इत्यादि शामिल थे। गेम्स के विजेताओ को उपायुक्त महोदय इत्यादि शामिल थे। गेम्स के विजेताओ को उपायुक्त महोदय की पत्नी एवं बी. डी. ओ. के द्वारा सम्मानित किया गया।शिक्षिका प्रीति जगनानी, एवली वर्णवाल, मारिया मंडल, रश्मि कुमारी, रमणीत कौर, सुरभि जैन, संध्या चंद्र सिन्हा, शिवानी मिश्रा, आकांक्षा कुमारी, सीमा पंडित, नेहा कुमारी, सृष्टि जैन, एवं विनित, पियुष, बृजेश का बहुत बड़ा सहयोग रहा।
Comments are closed.