
कोडरमा । तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेषक अविनाष सेठ, सीईओं प्रकाष गुप्ता, संयोजक तुषार राय चैधरी एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय में आए अभिभावकों का स्वागत सीईओं प्रकाष गुप्ता ने किया। उन्होनें अपनंे संबोधन में कहा कि माँ प्रेरणा की स्रोत एवं ममता की मंजूषा होती है।
मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रा ऐष्वर्या, स्वास्तिका, जैना, तमन्ना, नैना, फरहीना, करिष्मा, सिमरन ने स्वागत गान:- ’’तू कितनी अच्छी हैे’’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। गौरिका, अन्वी, जैना जैन, वैभवी की प्रस्तुति समूह नृत्य ’’एबीसीडी’’ तथा प्रतीक, सत्यांष, वैष्णवी, आनंद, शौर्य एवं उनके मित्रों की प्रस्तुति समूह नृत्य ’’पानी-पानी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। रौषनी, वृष्टि, अनन्या, प्राची, जिन्नत, आस्था एवं पृषा की प्रस्तुति समूह नृत्य ’’तारे जमीं पर’’ ने ढेरों तालियाँ बटोरी। ओजस, सूरज, नंदन, अंकित, शानू, प्रिंस एवं उनके मित्रों की प्रस्तुति समूह नृत्य ’’जब चोट मुझे लग जाती थी’’ ने लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। अतरिका, गौरिका, तनिष्का, प्रिया एवं उनके मित्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ’’माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले’’ कार्यक्रम को भावुक बना दिया। मौके पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सन्नी कुमार प्रथम, दीपेन्द्र सिंह द्वितीय एवं गर्व जगनानी तृतीय स्थान प्राप्त किये। मौके पर आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्र अमोल राज की माँ मंजू देवी विजेता रहीं।
मौके पर छात्र अभिनंदन राय की माँ डाॅ0 लूना मित्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान होती है। छात्रा जागृति गौतम की माँ निषा गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि माँ हर मर्ज की दवा होती है। अपने संबोधन में निदेषक अविनाष सेठ ने कार्यक्रम मेें भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपनी माँ की दिखाए मार्ग का अनुषरण करने को कहा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार सिंह, षिक्षिका अनिता, नीरजा, प्रषासक अषरफ खान, अल्पना श्रीवास्तव, निषा राणा, शालिनी सिन्हा, मुस्कान जैन, वीणा भदानी, बनानी नियोगी, अर्चना चंदन, मोहित, सुरजीत पाल, दीपा, प्रियंका सिंह एवं छात्र स्वयं सेवक मंजीत, बिट्टू धीरेन्द्र राणा, प्रेम कुमार, फुरकान, मनीष तथा पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका अंजना सिन्हा एवं अंतरा सिल ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक तुषार राय चैधरी ने किया।
Comments are closed.