
कोडरमा ।तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में वाणिज्य संकाय के छात्रों केे लिए एक कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन को प्रदीप कुमार हिसारिया, संजय कुमार, सुधीर कुमार एवं गौतम दारूका ने संबोधित किया। उन्होनें सम्मिलित रूप से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वाणिज्य संकाय में कैरियर की बेहद संभावना है। चार्टर्ड एकाउन्टेन्सी, शेयर ब्रोकर, बैकिंग बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कई विकल्प भरे पड़े है। वाण्जिय के छात्रों के लिए कंपनी सेक्रेटरी एवं इन्षोयेरन्स का क्षेत्र भी आकर्षण का विषेष केन्द्र है। मौके पर वरीय संयोजक उतम कुमार लाहा, षिक्षक सुधांषु कुमार, अंतरा सील, एवं वाणिज्य संकाय के सभी छात्र उपस्थित थे।
____
Comments are closed.