कोडरमा।जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत स्थित भगवतीडीह गांव की एक बच्ची शौच करने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला।उमेश सिंह की बेटी मधु उम्र 12 वर्ष सुबह 8 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. वह पास में ही स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेत में शौच के लिए गयी. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके शरीर को कई जगह से नोंच डाला. बच्ची ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्तों के झुंड के आगे उसकी एक न चली.बाद में कुछ बच्चे उधर गये तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. लोगों की मने तो जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां पशुओं के शव फेंके जाते हैं. ऐसे में यहां अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व मामला को दर्ज किया.घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता उमेश सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं. जैसे ही गांव में लोगों को घटना की सूचना मिली, मृतका के घर के पास काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इस घटना के बाद लोग प्रशासनिक व्यवस्था व सरकारी योजना पर सवाल उठ रहे हैं. घटना उस वक्त हुई है, जब पूरे कोडरमा जिला को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है.हाल ही में जिले को ओडीएफ घोषित करते हुए सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बावजूद इसके जिले की अधिकतर आबादी अभी भी खुले में शौच जाती है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अभी भी जिले के कई गांवों में लोगों के घर शौचालय नहीं बने हैं.
Comments are closed.