
बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर,28 फरवरी
कॉरमेल जूनियर कॉलेज में चार बच्चों का रिर्पोट कार्ड नही देने का मामला प्रकाश में आया हैं ।इस मामले को लेकर अभिभावक संध ने उपायुक्त को शिकायत सौपा हैं।इस मामले मे अभिभावक संघ के अघ्यक्ष डा उमेश कुमार ले बताया कि कॉरमेल जूनियर कॉलेज में क्लास lkg में पढ रहे बीपीएल कोटे के बच्चों का फीस जमा नही करने के कारण उसे स्कुल से बाहर निकाल दिया गया .और रिर्पोट कार्ड भी नही दिया गया ।इस मामले में स्कूल प्रबघन को जिला प्रशासन ने अपनी स्थिती स्पष्ट करने को कहा गया था।लेकिन स्कुल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई स्थिती स्पष्ट किया गया ।प्रशासन इस मामलो में जल्द से जल्द अपनी स्थिती स्पष्ट करे ।नही जमशेदपुर अभिभावक संघ इस मामले को लेकर जोरदार अंदोलन करेगा ।
Comments are closed.