टी आलम,कटिहार।
-हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के विधालय में पूरे उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया!विधालयों में पंडित जवाहर लाल नेहरू के महान कार्यो से बच्चों को अवगत कराया गया!साथ ही इस अवसर पर विधालय में बच्चों द्वारा नृत्य,लेखन व वाक प्रतियोगिता आयोजित किया गया और प्रभात फेरी निकाला गया!वहीं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्रों पर शिक्षकों व बच्चों ने फूल माला पहनाकर श्रधांजलि अर्पित किया!इस अवसर पर शिक्षिका अनुपमा राय,अर्चना कुमारी,राजेश कुमार,रीता कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थें!वही भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने बाल दिवस पर लगनटोला गांव में बच्चों के बीच पुस्तक,कॉपी,कलम,चॉकलेट का वितरण किया! खाश तोर पर बच्चों में ख़ुशी की माहौल दिखा गया!इस अवसर पर अमन महतो,चन्दन सोनी, बिनोद कुमार ,अनिल महतो,मोहन तुरी,ह्र्दयनरायन उराँव,मोहन,अनिल उराँव मौजूद थें!
Comments are closed.