पटना,29 दिसंबर


भभुआ की एक महिला एसडीपीओ ने कैमूर के पुलिस अधीक्षक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला थाने में आवेदन दिया है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान पीडि़ता एसडीपीओ ने कहा कि जिले में योगदान करने के बाद एसपी ने मित्रता का हाथ बढ़ाया। शादी करने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान संबंधों की प्रगाढ़ता इस हद तक पहुंच गई की उनकी भावना व प्रतिष्ठा पर आंच आई। अब एसपी व उनके परिजन शादी से इन्कार कर रहे हैं। इस कृत्य से उनका पूरा परिवार सदमे में है।
क्या कहते हैं कि एसपी :
इस संबंध में कैमूर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद ने कहा कि एसडीपीओ द्वारा उन पर लगाया गया आरोप निराधार व बेबुनियाद है। महिला पदाधिकारी होने के कारण मैंने उनका सम्मान किया। जिला की कमान संभालने के बाद उनसे मिलने आई एसडीपीओ ने कहा कि उन्हें महिला पदाधिकारी समझ कर पुलिस पदाधिकारी तबज्जो नहीं देते। सम्मान का नाजायज फायदा उठाकर एसडीपीओ ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसको उन्होंने अस्वीकार किया। इसी को लेकर उनके खिलाफ साजिश रची गई है। महिला पदाधिकारी उन पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए एवं छवि धूमिल करने के लिए कुचक्र रच रही हैं।