*
यदि आपका आधार कार्ड नहीं है तो बंद हो जाएगी आपकी मोबाइल सर्विस और आपको नया सिम भी नहीं मिल पाएगा। जी हां यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके तहत मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आभी अपना आधार कार्ड बनाएं।
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि भारत सरकार मोबाइल सर्विस के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन जल्द ही कराने वाली है। वहीं हमारे वरिष्ट सवांदाता अनल कांत मिश्रा को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार एयरटेल और आइडिया ने अपने सभी रिटेलर्स को मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और कई जगह ये सेवा शुरू भी कर दी गई है रिटेलर्स को यह आदेश दिया गया है कि सभी मोबाइल नंबर का रिवेरिफिकेशन करें और उसे आधार कार्ड के साथ कनेक्ट करें।
एयरटेल और आइडिया ने इसके लिए अपने सभी रिटेलर्स और उपभोक्ताओं को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। एयरटेल और आइडिया वोडाफ़ोन के साथ साथ सभी मोबाइल यूजर को भी रिवेरिफिकेशन का मैसेज जल्द ही प्राप्त हो जाएगा। जिसमें उन्हें अपने आधार कार्ड के साथ नंबर को रिवेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा। वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया पुराने और नए उपभोक्ता दोनों के लिए अनिवार्य है।
आधार नंबर वेरिफिकेशन के बारे में जानने के लिए हमनें संथाल परगना के साथ साथ #देवघर एयरटेल रिटेलर्स से संपर्क किया तो उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल एयरटेल के सभी रिटेलर्स को सूचना दी गई है कि सभी मोबाइल नंबर को रिवेरिफिकेशन किया जाए। इसके बाद एयरटेल अपने सभी उपभोक्ताओं को मैसेज भेजेगा जिसमें नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर आधार नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन कराना होगा और यह सुविधा हमारे यहाँ भी शुरू हो चुकी है।
जहां तक वेरिफिकेशन की बात है तो इसके लिए उपभोक्ता को अपने नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाकर अपना आधान नंबर देना होगा और इसके साथ ही अपने उंग्लियों के निशान से उसे सत्यापन करना होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नंबर रिवेरिफिकेशन के लिए फोटो या किसी अन्य पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी।
गैरतबल है कि इस साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय द्वारा आॅदेश दिया गाया था कि सभी मोबाइील उपभोक्ताओं का पहचान सत्यापन सुनिश्चित करने के साथ-साथ नए ग्राहकों व पुराने मोबाइल फोन ग्राहकों के पते सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी प्रक्रिया विकसित की जाए। जिससे कि एक वर्ष के अंतद सभी मोबाइल ग्राहकों मोबाइल नंबर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
Comments are closed.