उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी ने आज यहां एक समारोह में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हसरत मोहानी के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौलाना हसरत मोहानी एक प्रसिद्ध कवि, स्वतंत्रता सेनानी और अतुलनीय व्यक्ति थे। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1921 में अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक में ‘पूर्ण स्वाधीनता’ का मुद्दा उठाया था। हमें हमेशा उनके योगदान को याद रखना चाहिए और उनके सपनों को साकार करने की कोशिश करनी चाहिए।


मौलाना हसरत मोहानी 20वीं सदी के पूर्वाध में महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वे मुख्य रूप से गजल लिखते थे। उत्तर प्रदेश के मोहान स्थान से होने के कारण उन्हें मोहानी कहा जाता था। वे लोकमान्य तिलक के प्रशंसक थे और वे अपनी कविताओं में भी उन्हें तिलक महाराज कह कर संबोधित करते थे।