जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन सरकार से किया मांग की सेना को खुली छूट दे*!!
(आरा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भोजपुर जिला के मुख्यालय पर पुरजोर विरोध और प्रदर्शन हुए पाकिस्तान के खिलाफ । जिसका नेतृत्व जिला के सह संयोजक कमल किशोर पाठक कर रहे थे और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया । जिसपर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सोना लाल ने बताया की “जम्मु कश्मीर प्रान्त की कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बल पर पत्थरबाजी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है, विगत दिवस जब जब सेना आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रही थी उसी समय स्थानीय भीड़ ने पत्थरो से सेना पर हमला कर दिया। श्रीनगर के उपचुनाव में यह दुःसाहस और अधिक बढ़ गया। सेना के जवानों से समान छीनना, लात घुसें मारना, उन्हें पीटना जैसी घटनाये घटित हुई है।
जब सुरक्षा बल इनके विरुद्ध कोई करवाई करते है तो अनेक मानवाधिकार संगठन इन अमानवीयों के समर्थन में सेना के विरुद्ध खड़े हो जाते है तथा सैनिको पर दंडात्मक कारवाही के लिए विवश मार देते है जिसे सेना का मनोबल टूटता है। राष्ट्रभक्त नागरिको की भावना और स्वाभिमान आहत होते है।
यह केवल पत्थरबाज नही अपितु आंतकवादी ही है। इनके विरुद्ध बरती गई नरमी इनके दुःसाहस और संख्या दोनो को बढ़ाती है। जब-जब भी कश्मीर घाटी में आपदा आयी तब- तब सेना के जवानों ने सेवा की , बाढ़ आने पर स्वयं के प्राण गवाकर भी कश्मीरियों की जान बचाई । भारतीय सेना भारत देश के जन गण मन मे गौरव है, भारतीय सेना राष्ट्र की अस्मिता की संरक्षण है, भारतीय सेना पर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। सेना के अपमान पर राष्ट्र आक्रोशित होता है।
सेना का अपमान इस देश के नागरिको का अपमान है, इसलिए इन पत्थरबाजों के विरुद्ध आतंकवादियों की तरह कारवाही करने की खुली छूट सेना को मिलनी चाहिए। जो मानवाधिकार संगठन इन पत्थरबाजों के समर्थन में खड़े हो उन पर भी आतंक विरोधी कानून के अंतर्गत कठोर कार्यवाही हो ताकि घाटी में और राष्ट्रद्रोह जन्म न ले सके।”
जिसमे नगर संयोजक बिक्की गुप्ता ,विशाल सिंह ,शुभम सिंह ,रोहित सिंह,जीतू ,राज पांडेय,अभिषेक ,धीरज यादव,लकी गुप्ता,आलोक,विश्वजीत , आदि कार्यकर्ता थे।।
Comments are closed.