जमशेदपुर,


आयकर विभाग नें गुप्त सुचना के अधार पर जुगसलाई के चर्चित सोना व्यावसाय़ी स्व सुखी प्रसाद के परिवार के पास से छापामार के करोङो रुपये के सोना को पकङा हैं।सुचना के अनुसार आयरक विभाग को छापामारी में 11 किलो का सोना बरामद हुआ हैं जिसकी बजार मुल्य साढे तीन करोङ आंका गया हैं।
बताय़ा जाता हैं कि आयकर विभाग की टीम शुक्रवार के दोपहर दो बजे के लगभग बाटा चौक स्थित सुखी प्रसाद सत्य़नारायण फर्म और इससे जुङे अन्य चार ठिकानों पर एक साथ छापोमारी की।इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारीयों को इस छापामारी के दौरान करोङो रुपये की संपति का पता चला हैं।और लाखों रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं.कई बैंको के पास भी बरामद किए गये हैं।देर रात छापामारी जारी थी।