बी जे एन एम व्यूरो ,जमशेदपुर
मानगो थाने के जवाहरनगर स्थित रोड नंबर-14 में बीते गुरुवार की रात आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुए मो रकीब की ईलाज के दौरान रविवार को देपहर में ईलाज के दौरान मौत हो गई । रकीब के मौत के बाद गुस्सााए लोगो ने आरोपी काी गिरफ्फतारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय के समीप धरना पर बैठ गए।किसी अनहोनी की आंशाका को देखते हुए भारी संंख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था।गौरतलब है कि जवाहरनगर स्थित रोड नंबर-14 में बीते गुरुवार की रात आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी इसमें चार लोग घायल हो गए। सभी को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया। घायलों में राकिब, अली आसिफ, इमरान एवं एक अन्य है। मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। मारपीट में झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जकी अजमल उर्फ सोनू का नाम सामने आने पर भाजपा नेता विकास सिंह समेत अन्य समर्थक घायलों से मिलने टीएमएच पहुंचे। उसके भांजे राकिब की बेरहमी पूर्वक पिटाई की गई है प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आपसी रंजिश को लेकर सड़क से लेकर थाने तक मारपीट हुई। जवाहरनगर रोड नंबर-14 में प्लंबर राकिब अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहा था। इसी बीच जवाहरनगर रोड नंबर-10 निवासी बिलाल वहां पहुंचा और राकिब से कथित तौर पर रंगदारी की मांग की। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। वहीं बिलाल का कहना है कि 14 नंबर में उसका दोस्त इरफान अहमद रहता है। उसके बच्चे का साथ किसी दूसरे बच्चे से विवाद हुआ था। जब वह मानगो थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो थाने में पुलिस के सामने सोनू एवं उसके सहयोगियों ने लात-घूंसे, लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमला करने वालों में सोनू, मोनू, भकू, सहित दर्जनों लोग थे।
Comments are closed.