
सचीन कुमार जमशेदपुर 28 फरवरी
आदित्यपुर पुलिस ने गम्हरिया क्षेत्र के कुख्यात अपराधी और कई मामलों के आरोपी विमल डे और इसके दो अन्य साथी आशीष पति और भरत गोराई को दो देशी पिस्टल और ८ जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक पकडे गए अपराधी अपने विरोधी गैंग सन्नी सरदार के किसी सदस्य की हत्या के फिराक में थे तभी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और पुलिस ने इन्हें धर दबोचा गौरतलब है की अपराधी विमल डे गिरोह और सन्नी सरदार गैंग के बीच लम्बे समय से तकरार होता आया है जिस में कई हत्या भी हो चुकी है वही कुख्यात अपराधी विमल डे पर १४ अपराधिक मामले दर्ज है और फ्हिलाल यह जमानत पर था