18 सितम्बर सोमवार
आज का पंचांग ,विक्रमसँवत – 2074,शक वर्ष1939, बगँला -1424, हिजरी 1439 ,
पक्ष- कृष्ण
वार ( दिन ) – सोमवार
राहुकाल- (सोमवार) – प्रात: 07 :30से 09 :00 तक
यमगण्ड काल- (सोमवार) – 10:30 से 12:00 तक
दिशाशूल- (सोमवार) –
पूरब, उत्तर,वायव्य, अग्नि दिशा / कोण जाना है तो एनक देखकर या मीठा दूध/ दही पीकर जाऐ ,
चौघडिया समय ( सोमवार) – शुभ ,लाभ और अमृत चौघडिया मे कोई भी काम करे ,
अमृत – 7:34 AM तक
काल – 9:13 तक
शुभ- 19:52 तक
रोग – 12:32 तक
उद्वेग- 14:12 तक
चर- 15:52 तक
लाभ – 17:30 तक
अमृत- 19:10 तक
ग्रह की स्थिति-
पर्व – त्योहार-
तिथि – त्रयोदशी – 12: 35 तक , ( 18 / 9 /2017)
नक्षत्र – मघा – 23 :58 तक
योग- सिद्ध 28 :22 तक
करण – ध्वाँक्ष
मेष – सरलता पुर्वक सफलता मिलेगी , घर गृहस्थी मे उन्नति होगी, योजना को मुर्तरूप देगेँ,
वृष – अकारण उलझन , लाभ के अवसर मिलेगे ,मित्रो को सहयोग करगे ,सँघर्ष दिखेगा,
मिथुन – प्रतियोगिता एँव परीक्षाओ मे उन्नति , रासायनिक पदार्थो से लाभ, गृहनियो को उपहार मिलेगा ,
कर्क – नये आफर मिलेगे , परिजनो से सहयोग मिलेगा, जनता मे आपके प्रति विश्वास जगेगा,
सिँह – अभिमान की बढोतरी, कार्यो की धीमी प्रगति होगी, यात्रा मे सावधानी बरते,
कन्या – मित्रो से सावधानी वरते , लेन देन मे धोखा हो सकता है , ई एन टी की समस्या हो सकती है,
तुला – उन्नति के आफर मिलेगे, मन खूशहाल रहेगा, यश पद की वढोतरी होगी ,
वृश्चिक – अकारण वाद विवाद , अनैतिक कार्यो से सावधान रहे , राजकीय पेशानियाँ आ सकती है ,
धनु – रोजगार मे बदलाव , सहयोग मिलने की समभ्भावना , अनुकूल समय का लाभ लेने की कोशिश मे हैँ,
मकर – व्यवसायिक उन्नति के अवसर है , वाद विवाद शान्त होगा , शुभ सँवाद की प्र! प्त होगा ,
कुम्भ – काम की अधिकता, वेवजह दौड-भाग होगा, कृषि , कानुन और रसायन से फायदा होगा ,
मीन – दौड -भाग मे रहेगेँ, पुरानी स्मृतियाँ से उलझन बढ सकता है , पेट की कठिनाई होगी ,
Comments are closed.