
बीजेएनएन व्र्यूरों जमशेदपुर
बुधवार की सुबह मुंबई बंदरगाह के नज़दीक हादसे का शिकार हुई भारतीय पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न में नौसेना के लापता दो अधिकारियों की मौत हो गई. इसकी पुष्टि नौसेना ने की है.रक्षा मंत्रालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना के बाद नौसेना के दो अधिकारी लापता बताए गए थे। गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी के बंद कंपार्टमेंट से दोनों लापता अधिकारी बरामद किए गए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतको मे एक झाऱखंड के जमशेदपुर का रहनेवाला है जिसका नाम मनोरंजम कुमार जिसके घर पर फिलहाल सनाटा पसरा है जिसके पिता नवीन कुमार मुम्बई; के लिए रवाना हो गए है वाही माँ को परिजनो ने घटना बारे में कुछ नही बताया है … जहा मृतक मनोरंजन कुमार 2007 में सेना में बहाल हुए थे जिनका हाल में ही में प्रमोसन हुवा था जिसके मौत के बाद परिजनो ने सेना के नौकरी से काफी नाराज़ दिखे। …
Comments are closed.