अररिया ।
सीमांचल के गांधी कहे जानेवाले राजद सांसद मो तस्लीमुद्दीन की आज ही चेन्नई में निधन हो गया।परिवार के कई लोग चेन्नई के लिए निकल गये हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन की खबर दोपहर में आयी.। वे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में काफी दिनों से एडमिट थे। दरअसल वे एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने चेन्नई गए थे,। जहां वे अचानक बीमार हो गए. उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया,।जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. रविवार की दोपहर में उनका निधन हो गया।
तस्लीमुद्दीन के निधन पर बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। उनके निधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। वहीं एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी शोक जताया है।
Comments are closed.