हथियारबंद ड्राइवर को पुलिस ने मारी गोली
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहैटन में एक शख्स ने ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया है। वह शख्स ट्रक को साइकिल ट्रैक पर चढ़ा ले गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को एक आतंकी हमला कहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य आम नागरियों की हत्या करना था। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि यह ट्रक अचानक ही बाइक के रास्ते पर चढ़ गया, जिसके चलते कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
आतंकी के पेट में पुलिस ने मारी गोली, गिरफ्तार
न्यूयॉर्क। मैनहैटन में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान हो गई है, इस आतंकी का नाम सैफुलो सैपोव है, वह उजबेकिस्तान का है और 2010 में अमेरिका में आया था। आतंकी हमले के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी थी, जिसके बाद पुलिस को आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार आतंकी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पिकअप ट्रक को किराए पर लिया था और इसे फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर चढ़ा दिया, जिसकी वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं। आतंकी ने जिस गाड़ी से हमला किया उसमें आईएस से जुड़े कई नोट पुलिस को मिले हैं।
Comments are closed.