अनंत कोटी ब्रम्हाण्ड नायक राजाधिराज योगिराज पारब्रम्ह …….की आवाज से गूँज उठा पंजिम

140

कौशिक घोष चौधरी

गोवा ।
श्री साईं बाबा संसथान विश्वस्त व्यवस्था एवं साईं सेवा ट्रस्ट गोवा के तत्वाधान में गोवा स्थित बोम्बोलिम स्टेडियम में दो दिवसीय साईं बाबा चरण पादुका दर्शन पर्व का शुभारम्भ धूम धाम से की गयी I आज के साईं कला दर्शन कार्यक्रम में काकड़ आरती , अभिषेक पूजा , साईं आराधना , साईं उपासना , माध्यान आरती , साईं भजन , साईं स्वर , साईं गीत , साईं पालखी दिंडी , धुप आरती , साईं नृत्य शोला एवं ॐ कार स्वरुप जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आज के कार्यक्रम में साईं स्वरुप में अनिरुद्ध जोशी , साईं भजन में स्वामी समर्थ भजन मण्डली , साईं स्वर में शकुंतला भरने एवं प्रसन्ना प्रभु तेंदुलकर , साईं गीत में शिल्पा दुबले एवं राजेंद्र नाईक भजन प्रस्तुत किये । साईं नृत्य शोला में मंदिर जोशी की समूह नृत्य पेश किया I आज प्रथम दिन करीब 15000 भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में भजन सम्राट पंडित सुरेश वाडकर के द्वारा एक से बढ़कर भजन ने श्रोताओं को झुमने के लिए मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक के गोवा प्रदेश के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
आज के कायक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल खवनटे , प्रदीप पल्येकर , विवेक पर्शेकर एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More