अगरतल्ला राजधानी एक्सप्रेस 6 नवबंर से, बिहारवासी भी उठा सकेगे इस ट्रेन का लाभ

73
AD POST

पटना।

बिहार के यात्रियो  को रेलवे एक नई राजधानी एक्सप्रेस की सौगात देने जा रही है। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी।ये राजधानी एक्सप्रेस विकली होगी।खास बात ये है कि ये ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन के रास्ते चलेगी।

AD POST

अप और डाउन में पाटलिपुत्र स्टेशन पर नई राजधानी एक्सप्रेस 10 मिनट तक रूकेगी. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार 20501 अप राजधानी एक्सप्रेस की शुरूआत अगतरला से 6 नवंबर को होगी। प्रत्येक सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे अगरतला से आनंद विहार के लिए चलेगी। गुवाहटी, कटिहार, बरौनी और शाहपुर पटोरी के रास्ते मंगलवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी और 11 बजे मुगलसराय व कानपुर के रास्ते आनंद विहार के लिर रवाना हो जाएगी।वापसी में 20502 डाउन आंनद विहार से हर बुधवार की रात 7 बजकर 50 मिनट पर अगरतला के लिए रवाना होगी।

गुरुवार की सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर ये पहुंचेगी और 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना हो जाएगी। नई राजधानी में एसी फर्स्ट क्लास की एक, सेकेंड क्लास की 2 और थर्ड एसी के 8 कोच के साथ ही एक पेंट्रीकार कोच होगी। राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए ये एक नया विकल्प होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More