सिवान।
जिले के कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत हो गई है। आज सुबह सभी मज़ार से आ रहे थे तभी गोपालगंज की ओर जा रही ट्रेन ने कुचल डाला. मृतक गोपालगंज के रहने वाले हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से मरने वालों को ट्रेन आने का अंदाजा नहीं लग पाया होगा। फिलहाल पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.