सहरसा-बैंक लूट को आये अपराधी ने बनमा ओपीध्यक्ष को मारी गोली

91

बाल-बाल बचे अोपीध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से पिस्टल सहित अपराधी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी हेमंत कुमार साजन जेल में बंद कुख्यात कौशल यादव गिरोह का है सक्रिय सदस्य
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा ओपी अन्तरगर्त तैलियाहाट बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन कुख्यात अपराधियों ने गस्ती पर निकले बनमा ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी पर जानलेवा हमला कर गोली मार दी हलांकि गोली उसके कमर को छुती हुई निकल गई बाद में ओपीध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त अपराधी को धड़ दबोच लिया। हलांकि दो अपराधी मौके का फायदा भागने में सफल रहा।
घटना की सुचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव,इन्सपेक्टर लक्षमण महतो,बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत,बलवाहाट ओपीध्यक्ष सुमन कुमार पुलिस बल के साथ ओपी पर पहुंच मामले की जांच की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बनमा ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी नियमित गस्ती करने के लिये मोटरसाईकिल से अनि शिधेश्वर पाठक के साथ तैलियाहाट बाजार की ओर निकले बीच बाजार टेम्पू स्टेन के समीप सोमन इलेक्ट्रोनिक्स के समीप एक मोटर साईकिल लगा कर वहा तीन लोग खड़ा हुआ था इस बीच जैसे ही ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी की नजर उन तीनों अनजान चेहरे पर पड़ी उसने अनि शिधेश्वर पाठक को मोटरसाईकिल के समीप खड़े एक व्यक्ति से पुछताछ व शरीर की तलासी करने को कहा जैसे ही वह तलाशी ले रहा था दो अन्य लोग धीरे से वहां से निकल गया इसी बीच कमर में कुछ होने का एहसास हुआ जितेन्द्र सहनी ने खुद से उसके हाथ को पकडा इतनें में उक्त व्यक्ति ने कमर से पिस्टल निकाल लिया इस बीच दोनों में हाथा पाई होने लगा इसी बीच उक्त व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये पिस्टल से ओपीध्यक्ष पर फायर कर दिया संयोग से गोली कमर को छुते हुये निकल गई। जैसे ही गोली चलने की आबाज आसपास के लोगों को लगी सभी लोग वहां दौर उस व्यक्ति को धड़ दबौच भीड़ मारपीट शुरू कर दी लेकिन ओपीध्यक्ष ने अपनी सुझबूझ से उस व्यक्ति को पकड़ ओपी पर लाया। जहां उसके साथ सक्ती से पुछताछ की गई।
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ओपीध्यक्ष पर हमला करने वाला व्यक्ति कुख्यात अपराधी हेमंत कुमार साजन सौरबजार थाना क्षेत्र के कांप गोलमा गांव का रहने वाला है। वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी कौशल यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। ओपीध्यक्ष पर हमले के संबंध में बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजन अपने दो अन्य साथी के साथ ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट को अंजाम देने पहुंचे थे इससे पहले उन तीनों को बाजार में ही एक व्यक्ति से हथियार खरीद की योजना थी वह तीनों उस अज्ञात व्यक्ति से हथियार खरीद फिर ग्रामीण बैंक पर हमला कर लूट को अंजाम देता लेकिन ओपीध्यक्ष के बीच में आ जाने से बड़ी घटना को अंजाम देने से बच गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,एक खाली खोखा,तीन मोबाईल व हथियार खरीद के लिये रखे 21 हजार 5 सौ रूपया नगदी सहित एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। वही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो लोगों को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। उन्होंने ने बताया कि आज की घटना में भागे दो अन्य लोग की पहचान हो गई है। जल्द पुलिस उन दोनों को भी हिरासत में ले लिया जाऐगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More