नगर पंचायत के शर्मा चौक को दो घंटों तक रखा जाम
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
अनुमंडल के नगर पंचायत के ब्लाक चौक से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क के शर्मा चौक के नजदीक रविवार को भाजपा कार्यक्रताओं ने डेंगराही अनशन के समर्थन में व सरकार द्वारा अबतक अनशनकारीयों की शुधि नही लेने के विरोध में टायर जला सड़क जाम कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस जाम से करीब दो घंटों तक यातायात बाधित रहा।
इस प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहें भाजपा मंडल महामंत्री संजय पोद्दार ने कहा कि गत 19 फरवरी से कोसी के डेंगराही घाट पर कोसी व कमला नदीं में पुल निर्माण की मांग को लेकर बाबूलाल शौर्य के नेतृत्व अनशन जारी है। लेकिन अबतक सरकार व प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रही है वही अनशनकारी पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ,पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद को जान से मारने की धमकी मिल रही है जो गलत है। अविलंब सरकार उन लोगों को उचित सुरक्षा प्रदान करें।
वही इस दौरान सभी प्रदर्शनकारीयों एक स्वर में जमकर नारेबाजी की । एक मांग पुल निर्माण , हौसला ना खोना रितेश ,प्रवीण , बाबूलाल हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाये। इस दौरान मंडल महामंत्री संजय पोद्दार ,लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने यह एलान किया गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रर्दशन के मौक पर पूर्वांचल युवा मंच के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ,मुकेश भगत ,विशो मिस्त्री ,सुभाष रंजन ,विकास कुमार ,छोटू कुमार ,मनोज शर्मा ,संजन शर्मा ,आदित्य कुमार ,रविंद्र शर्मा ,ललन यादव ,पंकज यादव ,सुरेश शर्मा ,अनिल कुमार ,अशोक कुमार ,राजेश कुमार ,विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजुद रहें ।
Comments are closed.