सरायकेला।
मिथिला सकीर्तन मंडली के तत्वाधान में झारखंड प्रदेश के इंटक उपाध्याक्ष के रूप में नियुक्त प्रभारी मिथिला समाज के दिवाकर झा के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान इस संकीर्तन मंडली के द्वारा दिवाकर झा को शाल एवं पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जगदीश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस दौरान समाज के समस्त वृद्ध एवं युवा सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे ।समारोह में संस्था के अध्यक्ष रणजीत मिश्रा ने दिवाकर झा के बारे में बताया उनका सामाजिक और राजनीतिक जीवन काफी स्वच्छ रहा है। दिवाकर झा ने आदित्यपुर के लोगों के लिए काफी कुछ किया है इन की जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है । सचिव नारायण खॉ ने दिवाकर झा की सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । मंडली के योगेंद्र ठाकुर विनोद मिश्र शंकर ठाकुर और लक्ष्मण झा का काफी योगदान रहा
Comments are closed.