सरायकेला-खरसवॉ ।
चण्डिल अनुण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद नें मुकेश महतो को किया सम्मानित । मनोज स्पोर्टस् ड्रीम एकडमी के प्रतिनिधित्व करते मुकेश कुमार ने 2 4वॉ कोल्हान अन्तर जिला चेम्पीयनसीप 2017 में सिनियर केटेगरी अन्डर 65 किलो के र्स्पाद्धा में सिल्वर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 17 दिसम्बर को ए0आई0डबलू0सी0 स्कुल बारीडीह जमशेदपुर में ताईकांडो ब्लॉक बेल्ट 65 किलो0 की प्रतियोतिता का आयोजन किया गया था । चाण्डिल के युवा खेलाड़ीयों को प्रोत्साहन देन के लिए मनोज स्पोर्टस्् ड्रीम एकडमी के सदस्यो के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने मुकेश महतो को पुस्कृत सिल्वर मेडल और पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया ।
अनुमण्डल पदधिकारी भगीरथ प्रसाद ने वताया की चाण्डिल के युवाओं के अन्दर खेल में जुनुन है । सफलता क्षेत्र के खेलों के साथ राज्य व अंतराष्ट्रीय खेल के दिशा की ओर बढ़ने का मोका मिलता है । युवाओं को सफल कोच और एकाडमी की आवश्यकता है ।
Comments are closed.