अरुण
सरायकेला।
ईचागढ प्रखंड के चुनीडीह गाँव मे बुधवार को एस ईसीसी डाटा मे नामदर्ज उज्वला योजना के 25- 30 लाभूकों का गैस कनेक्शन फर्जी हस्ताक्षर से निकालने के खीलाफ मे ग्रामीण महिलाओं ने बैठक कर बिरोध प्रदर्शन किया । आजसु प्रखंड अध्यक्ष अम्बुज प्रामाणिक एवं कृष्ण चन्द्र महतो ने बताया की श्री बजरंग इण्डेन गैस एजेंसी सोनारी जमशेदपूर द्वारा 2016 को गाँव मे 35 गैस सीलेंडर चुलहा लेकर आया एवं 5-5 सौ रूपया का मांग किया गया । लाभूकों ने रूपया देकर गैस लेने से इन्कार किया । बाद मे लाभूक महिलाएं सोनारी स्थित एजेंसी के वहाँ कय बार चक्कर लगाने के बाद भी गैस कनेक्शन नही दिया गया । लाभूको द्वारा प्रज्ञाकेन्द्र मे जाँच कराया गया तो बताया गया की गैस कनेक्शन मिल चुका है । जबकी लाभूक महिलाओं का कहना है की हमे अभी तक गैस मिला ही नही । एजेंसी से बात करने पर मिलेगा कह कर टाल मटोल किया जाता है । बैठक मे महिलाओं ने कहा की हम हस्ताक्षर भी नही किया फर्जी हस्ताक्षर कर गैस का उठाव कर लिया गया है । बैठक मे फर्जीवाड़ा कर गैस घोटाला करने का मामला मुख्यमंत्री जन संवाद , अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित अवगत कराने पर बिचार किया गया । मौके पर मनीबाला देवी, देवजानी प्रामाणिक, नीमकी महतो, अनिता देवी, मीला प्रामाणिक, बिजला महतो, शकुंतला महतो, राजीव महतो, उमापद, शशधर प्रामाणिक सहित सैकङो ग्रामीण उपस्थित थे ।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत सिंह से पूँछे जाने पर बताया की इसकी सुचना नही दीया गया है । अगर ऐसा हूआ है तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी ।
Comments are closed.