संवाददाता,जमशेदपुर ,31 जनवरी


सरायकेलाःखरसांवा जिला के गम्हरिया प्रखण्ड कार्यलय के समीप लाल बिल्डिंग चौक पर तीन दुकानों में आग लग जाने से साढ़े तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। आसपास के दुकानदारों और झारखंड अग्निशमन विभाग के दमकल के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दो बजे चौक पर स्थित इमरान मोबाइल शॉप के संचालक मो. इमरान को बगल के दुकानदारों से सूचना मिली कि उसकी दुकान के भीतर से आग की लपटें निकल रही है। जबतक इमरान वहां पहुंचता तबतक आग ने पास के अन्य दो दुकानों को भी अपनी लपेट में ले लिया था।
आगलगी में दुकान के भीतर रखे कम्प्यूटर सेट, सैकड़ों नये तथा रिपेयरिंग के लिए आए पुराने मोबाइल सेट, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल चार्जर तथा सिम समेत कई सामान जल गये। इन सबकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये आंकी गई है। इसी प्रकार पास के राधा रानी चन्द्र के फर्नीचर दुकान में आग लगने से करीब 90 हजार रुपये का तथा भीम मांझी के इलेक्ट्रिल दुकान में करीब 25 हजार रुपये मूल्य का सामान जल गया