प्रणव वर्मा
मुरलीगंज, मधेपुरा
बुधवार को मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर जाप(लो.) के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने सियालदह(कोलकाता)- सहरसा हाटे-बजारे एक्सप्रेस को मुरलीगंज स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर सहरसा के लिए रवाना किया । मौके पर सांसद श्री पप्पू यादव ने कहा कि हम सांसद से सड़क तक कोसी के लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को उठाने का प्रयास करते रहे हैं। इसी प्रयास का परिणाम है कि आज से मुरलीगंज में हाटे-बजारे एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ । इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता बधाई के पात्र हैं । अपने लगभग आधे घंटे के भाषण में श्री यादव ने बिहार के एमपी,एमएलए सहित मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा । विदित हो कि मुरलीगंज के लोगों द्वारा हाटे-बजारे एक्सप्रेस को मधेपुरा पूर्णिया के रास्ते परिचालन की लम्बे समय से माँग की जा रही थी। जो शुरू होने से मुरलीगंज के व्यवसायियों तथा आम लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।बता दे कि सहरसा से सियालदह जाने वाली 13170 हाटे-बजारे एक्सप्रेस का मुरलीगंज में ठहराव 15:29 बजे होगी। तथा सियालदह से सहरसा आने वाली ट्रेन का समय 10:43 बजे का है । मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष श्याम आनंद, कालेन्द्र यादव, अरविंद कुमार डिम्पल,प्रखंड महासचिव अमित यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने में मुरलीगंज थानाध्यक्ष बी.डी पंडित अपने दल- बल के साथ सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.